Haryana: बल्लभगढ़ छात्रा हत्याकांड में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान

Haryana: बल्लभगढ़ छात्रा हत्याकांड में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान

नई दिल्ली. हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम छात्रा की हत्या के मामले में बवाल बढ़ता ही जा रहा है. इस घटना को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा देखने को मिल रहा है. छात्रा के परिजन इसे लेकर सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं इस बीच फरीदाबाद में हुई छात्रा की हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा भी की है. 

गृहमंत्री ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में लड़की के सिर में गोली मारने व पानीपत में कल एक महिला पर हुए एसिड अटैक के बारे में बोलते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में यदि कहीं कोई घटना हुई है तो उस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की है. उन्होंने आगे बल्लभगढ़ में हुई घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसमें एक आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए भी उनकी टीमें लगी हुई हैं और उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 
इसके अलावा अनिल विज ने हरियाणा में क्राइम ग्राफ पर बात करते हुए कहा कि पिछले साल से इस साल 6 प्रतिशत क्राइम कम हुआ है. अनिल विज ने कहा कि क्राइम के मामले में वह हर किसी को पर्सनल सिक्योरिटी नहीं दे सकते लेकिन पुलिस हर वक्त पेट्रोलिंग करती रहती है और अपराध पर अंकुश भी लगाती है.
 
बता दें कि बल्लभगढ़ छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसिफ समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बावजूद धरने पर बैठा पीड़ित परिवार लगातार इंसाफ की मांग कर रहा है. परिवार ने दिल्ली-मथुरा हाईवे को जाम कर दिया है. परिवार का कहना है कि अगर यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर हो सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं हो सकता है.
 
 
 
 
 

Leave a comment