Haryana: गृह मंत्री अनिल विज ने दी सिद्धू को सलाह, ‘पार्टियों को खराब ना करें.... अपनी पार्टी बना लें’

Haryana: गृह मंत्री अनिल विज ने दी सिद्धू को सलाह, ‘पार्टियों को खराब ना करें.... अपनी पार्टी बना लें’

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सलाह दी है. सिद्धू को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिद्धू कौन-सी पार्टी में जाएंगे और कौन-सी पार्टी में नहीं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है. उन्होंने कहा कि लेकिन मेरी उनको राय है कि वो बार-बार अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें. अच्छा ये है कि वो अलग से अपनी पार्टी बना लें.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पंजाब में सियासी की हलचल की आग दिल्ली तक पहुंच गई थी. कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया था. जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में सियासी कहल को लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. इसके साथ ही आलाकमान से मिलने के बाद लग रहा था कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो गया है.  लेकिन सिद्धू के बयान के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का आम आदमी पार्टी की तरफ झुकाव देखा जा रहा है. इसको नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारे विपक्षी आप ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है. 2017से पहले की बात हो (बीड़बी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे)भ्रष्टाचार और बिजली संकट का सामना पंजाब के लोगों ने मेरे द्वारा किया या आज जैसा कि मैं पंजाब मॉडल पेश करता हूं, यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं. वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है.

Leave a comment