HARYANA NEWS: केन्द्र की नीतियों की वजह से संतुलित अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत- ओपी धनखड़

HARYANA NEWS: केन्द्र की नीतियों की वजह से संतुलित अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत- ओपी धनखड़

हिसार: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अपने लगभग नौ वर्ष के शासनकाल में जनकल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की है, जिससे हर नागरिक लाभान्वित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी हर माह दो लाख लाभार्थियों से संपर्क करके योजनाओं बारे उनसे फीडबेक लेगी और उस फीडबेक को केन्द्र व राज्य सरकार से सांझा करके योजनाओं को बेहतरी की तरफ लेकर जाएंगे।

ओमप्रकाश धनखड़ आज गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां पर पार्टी के चार लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केन्द्र संगम कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हिसार एक ऊर्जावान शहर है और हमारे लिए किसी भी सकारात्मक पहल के लिए सबसे अच्छी जगह है।

पत्रकारों सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फसल बीमा योजना का प्रारूप मेरे कार्यकाल में केन्द्र सरकार को भेजा था जिसे आज पूरे देश में लागू किया जा रहा है। हमने अब तक फसल बीमा योजना और आपदा प्रबंधन के तहत 8800करोड़ का मुआवजा किसानों को देकर उनकी चिंता को दूर किया है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत की सामाजिक व्यवस्था में उपनाम का बहुत महत्व है, कोलार में दिए उनके भाषण पर अदालत ने उन्हें खेद व्यक्त करने का मौका भी दिया था, लेकिन उनका अहंकार बड़ा है, इसीलिए आज उन्हें यह दिन देखना पड़ा। उनकी सदस्यता रद्द होना राजनीतिक ना होकर कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है।

पुरानी पैंशन योजना लागू करने बारे पूछे सवाल के जवाब में ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अर्थव्यवस्था में संतुलन बनाकर चलना जरूरी होता है। आज हमने कई देशों के प्रधानमंत्रियों को अर्थव्यवस्था के कारण इस्तीफा देते देखा है, पाकिस्तान व श्रीलंका का हाल किसी से छिपा नहीं है। हमसे बड़े चार देशों की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ 1.5प्रतिशत है जबकि हम 6प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार को हर पहलू को ध्यान रखते हुए नीतियां बनानी पड़ती है।

लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैसे तो यह केन्द्र का मुद्दा है लेकिन यदि ऐसा होता है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस प्रदेश में अब तक संगठन के तौर पर कहीं नहीं है और हम आज पन्ने तक अपने संगठन को मजबूत कर चुके हैं।

Leave a comment