HARYANA: डिप्टी CM ने भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना, ‘शराब घोटाला होता तो राज्य 6100 करोड़ से 9000 करोड़ न पहुंचाता’

HARYANA: डिप्टी CM ने भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना, ‘शराब घोटाला होता तो राज्य 6100 करोड़ से 9000 करोड़ न पहुंचाता’

हिसार: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को हिसार में जन नायक जनता पार्टी की पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों की बैठक ली बैठक में एक बूथ एक सखी और एक बूथ एक योद्धा आभियान में पिछड़ा वर्ग की अहम भूमिका होने की बात कही है।

दुष्यंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा आदमपुर उप चुनाव में अभी गठबंधन ने कोई उम्मीदद्वार घोषित नहीं किया, पहले की तरह ही बरोदा उप चुनाव और ऐलनाबाद उप चुनाव मिलकर लड़ा है यह चुनाव भी मिलकर लड़ा जायेगा, दुष्यंत ने कहा की गठबंधन मीटिंग करके फेसला लेगा की उम्मीद्वार कोन होगा गठबधन अभी निर्णय लिया है और चर्चा करके ही उमीदवार मजबूती से उतारा जायेगा

पुर्व मुख्यमत्री भूपेंद्र हुड्डा के शराब घोटाले के आरोप पर डिप्टी सीएम ने कहा कि डिस्टलरी में कोई गड़बड़ी नहीं है एक दिन में फ्लो मीटर नहीं लग सकते पूरे मानकों को देखते हुए फेसला को लागू करने में डेढ़ साल लगा सारे लिकर वेंट पर स्वाइप मशीन लगाने पर में एक साल लगेगा।  ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी को मनोपोली बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को यह बताना चाहता है 6100करोड से 9हज़ार करोड तक एक्साइज ले गए है।यदि घोटाला होता तो बिल 6100 करोड़ रुपए से नीचे आकर 5000 करोड़ रेवन्यू लेने का है हमने सख्ती बढ़ाई है और दो नंबरी शराब बंद करवाई है। हमने दिल्ली की तरह कुछ चुनिदा लोग के हाथ में एक्साइज इंफ्रास्ट्रक्ट नहीं दिया।

Leave a comment