Haryana HBSE Board 2020 : हरियाणा बोर्ड के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए इस दिन मिलेंगे फॉर्म

Haryana HBSE Board 2020 :  हरियाणा बोर्ड के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए इस दिन मिलेंगे फॉर्म

नई दिल्ली :बीएसईएचयानी कि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. वहीं स्टूडेंट्स, जो एक या दो विषयों में पास नहीं हुए हैं ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में पास नहीं हो सके और वो कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं.

आपको बता दें कि, बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में पास नहीं हो सके और वो कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं.हरियाणा बोर्ड  ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के रिजल्ट के साथ ही हरियाणा ओपन स्कूल के परिणाम भी जारी कर दिए हैं. 10 जुलाई को जारी किए गए दसवीं के रिजल्ट में 65 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे, वहीं 12वीं का कुल परिणाम 80.34 प्रतिशत दर्ज किया गया.

वहीं इस साल कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट जारी करने में देर हुई है.कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम किस तारीख को आयोजित किए जाएंगे, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है. जल्द ही इस बारे में आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म भरने के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने-अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.

साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन करने का विवरण और प्रक्रिया स्कूलों द्वारा छात्रों के साथ साझा की जाएगी. वहीं, इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के बारे में किसी भी जानकारी के लिए छात्रों को स्कूल या बोर्ड से संपर्क करना चाहिए.

Leave a comment