Firing In Hansi: हरियाणा के हांसी में गोली मारकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना आज रात करीब 8बजे की है। 40वर्षीय कुलदीप उर्फ दीपा अपने दोस्तों के साथ हांसी से करीब 3किलोमीटर दूर ढाणी चादरपुर में किरयाणा की दुकान में बैठा था।इसी दौरान 4 से 5 बदमाश अलग-अलग बाइकों पर आए और उन्होंने कुलदीप पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 4से 5राउंड फायरिंग की।
इस दौरान 2गोलियां कुलदीप की सीने में लगी, जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बदमाशों ने मदन उर्फ बच्ची शामिल हैं, जिसने जमानत पर आकर इस वारदात को अंजाम दिया। कुलदीप के साथ बैठे उसके दोस्त मौके से भाग गए। ढाणी के लोग गोलियों की आवाज सुनकर बाहर निकले और उन्होंने कुलदीप को जमीन पर पड़ा देखा। इसके बाद डायल 112को फोन पर सूचना दी गई। सूचना पाकर डायल 112पुलिस पहुंची मगर कुलदीप दम तोड़ चुका था।
बच्ची ने वारदात को दिया अंजाम
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि मदन उर्फ बच्ची ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मदन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। मदन उर्फ बच्ची का कुलदीप के साथ पुरानी रंजिश थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि मदन के साथ और कौन आरोपी थे।
बताया जा रहा है कि कुलदीप की हत्या में मदन उर्फ बच्ची बदमाश का हाथ है। वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया और गोलियां चलाई। कुलदीप पर मदन के चाचा महावीर के हत्या के आरोप लग चुके हैं और सितंबर 2018में केस में समझौता होने के कारण कुलदीप बाहर आ गया था। महावीर की हत्या में कुलदीप के साथ सुरेश भी जेल में बंद रह चुका है। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए मदन उर्फ बच्ची ने गोलियां चलाईं।
मृतक कुलदीप दर्ज हैं हत्या के केस
हांसी पुलिस के अनुसार मृतक कुलदीप आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। कुलदीप पर 2015में महावीर नाम के व्यक्ति की हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 6सितंबर 2018को वह बरी हो गया। इसके अलावा कुलदीप पर 2008में मारपीट के तहत केस दर्ज हो चुका है।इसके अलावा हमलावर मदन उर्फ बच्ची पर 2018 में धारा 147, 148, 323, 452, 506 में थाना शहर हांसी, 2020 में धारा 147, 149, 323, 326 आर्म्स एक्ट में और 2021 में आम्स एक्ट और धारा 307 में केस दर्ज हो चुका है।
Leave a comment