HARYANA: हरियाणा सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है- बनवारी लाल

HARYANA: हरियाणा सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है- बनवारी लाल

पलवल: हरियाणा के पलवलमें सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरियाणा सरकार डा. बनवारी लाल की अध्यक्षता में आज पलवल लघु सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। एजेंडा में 16 परिवादों को शामिल किया गया। इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला,होडल विधायक जगदीश नायर,हथीन विधायक प्रवीण डागर, अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार,पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि बैठक में बिजली विभाग,पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,सिंचाई विभाग,जन स्वास्थ्य विभाग,नगर योजनाकार विभाग,अग्रणी बैंक से संबंधित 16 परिवादों को रखा गया जिसमें से 15 परिवादों को हल कर दिया गया है। जबकि एक शिकायत को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बैठक में आने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लें। आमजन की शिकायतों का समय पर निवारण किया जाना चाहिए। ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर चल रही है। प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है।

Leave a comment