HARYANA: मुश्किल में हरियाणा सरकार, निर्दलीय विधायक ने समर्थम लिया वापस

HARYANA:  मुश्किल में हरियाणा सरकार, निर्दलीय विधायक ने समर्थम लिया वापस

दादरी:  हरियाणा के दादरी में किसान आंदोलन की वजह निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार से अपना  समर्थन भी वापस ले लिया है. जिसके बाद हरियाणा सरकार की मुश्किल भी बढ़ सकती है.

वहीं इस पूरे मामले पर निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा भाजपा ने पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था. मैने उस पद से इस्तीफा दे दिया है, और आज हमने हरियाणा सरकार से अपना समर्थन भी वापस ले लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा किसानों के समर्थन में कल तक लाखों की संख्या किसान मौजूद होंगे.

सोमबीर सांगवान विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है, जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अंहकार में आकर किसानों के खिलाफ में बिल का लाया है. उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में भी कृषि कानून का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर ये कानून उनके समर्थन में है तो उन्हें समझाया जाए.

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि सरकार कह रही है कि इस कानून से किसानों का फायदा होगा, लेकिन किसान कह रहे है कि उनका नुकसान होगा, सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए.

 

Leave a comment