योगी सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार चला रही गैंगस्टरो की इमारतों पर बुलडोजर

योगी सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार चला रही गैंगस्टरो की इमारतों पर बुलडोजर

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार भी अब योगी सरकार की तर्ज पर गैंगस्टरों के खिलाफ बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है। पानीपत प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले अपराधिक मामलों में शामिल एक अपराधी की अवैध इमारतों गिराया था। वहीं आज पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार का इनामी गैंगस्टर मनोज बाबा कि गांव उग्रखेड़ी के सामने पीर वाली गली में अवैध कब्जा करके करीब 4 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री व गोदाम पर बुलडोजर चला दिया।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। लेकिन इस कार्रवाई के बाद गैंगस्टर मनोज बाबा के भाई संजय बाबा व परिवार गुस्से में है। 15 गांव की पंचायत के साथ मीटिंग कर आगे की रणनीति बनायेगे। डीएसपी प्रदीप ने बताया कि ₹15000 का इनामी बदमाश मनोज बाबा की अवैध कब्जे की जमीन पर कार्रवाई की है ।उन्होंने बताया कि मनोज बाबा पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान यहां कोई भी मौजूद नहीं था।

कोई गैंगस्टर मनोज बाबा के भाई संजय ने कहा कि पुलिस प्रशासन व सरकार के द्वारा यह कार्रवाई गलत की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रॉपर्टी मनोज के नाम है अगर प्रशासन उस पर कार्रवाई करता है तो हम खुद प्रशासन के साथ खड़े हैं। लेकिन जो फैक्ट्री व गोदाम गिराए गए हैं वह मनोज बाबा के नाम नहीं है ।वहीं उन्होंने कहा कि जिस आश्रम में आज हम रह रहे हैं इस पर भी नोटिस भेजा गया है और 28 तारीख तक इस इमारत के सभी कागज प्रस्तुत करने के लिए  कार्यालय बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवैध कार्रवाई के खिलाफ 15 गांव के लोगों की पंचायत की जाएगी। पंचायत में जो भी फैसला लिया जाएगा उसको हम मानेंगे। संजय ने बताया कि सांसद विधायक से भी समय लिया गया है लेकिन कोई भी समय नहीं दे रहा है वहीं जिला परिषद के सदस्य भाजपा के कार्यकर्ता देव मलिक ने कहा कि प्रशासन द्वारा गलत कार्रवाई की गई है

बहरहाल हरियाणा सरकार ने भी योगी सरकार की तर्ज पर अपराधिक मामलों में शामिल अपराधियों की अवैध बनी इमारतों पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है । अब देखना होगा कि अपराधियों पर सरकार कितना शिकंजा कर पाती है और हरियाणा में अपराध का ग्राफ कितना काम हो पाएगा।

Leave a comment