Haryana: कोरोना को लेकर एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, ऑक्सीजन के लिए दो जहाज भुवनेश्वर हुए रवाना

Haryana: कोरोना को लेकर एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, ऑक्सीजन के लिए दो जहाज भुवनेश्वर हुए रवाना

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर एक्शन मोड में है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चण्डीगढ से जहाज से दो टैंकर आक्सीजन सप्लाई लाने के लिए भुवनेश्वर के लिए रवाना किए है. प्रदेश में आक्सीजन आपूर्ति के लिए हर रोज हवाई जहाज से टैंकर भेजे जा रहे हैं.  

मुख्यमंत्री ने वायुसेना का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस संकट की घडी में वायुसेना की ओर से प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की मदद से कोविड महामारी के खिलाफ जंग में मिल मदद रही है. सेना के सहयोग से हरियाणा के पानीपत व हिसार में 500-500 बेड के हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे है.

वहीं गांवों में कोरोना के रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला लिया है. गांव में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना बचाव की व्यवस्था के लिए हर गांव को फंड जारी होगा. इसके साथ हीप्रत्येक गांव को 50हजार रुपये तक का फंड मुहैया होगा.10हजार से कम आबादी वाले गांव को 30हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव को 50 हजार रू की का राशि दी जाएगी. फंड से प्रत्येक गांव में कोरोना के लिए आइसोलेशन वार्ड बनेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी.

Leave a comment