Haryana News: ‘मेरी मेहनत आज कामयाब हो गई...’ सरबजोत की जीत पर भावुक हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

Haryana News: ‘मेरी मेहनत आज कामयाब हो गई...’ सरबजोत की जीत पर भावुक हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

Haryana News: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आज पेरिस ओलंपिक के विजेता खिलाडी सरबजोत सिंह से मिलने अंबाला में धीन गांव पहुंचे और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘आपके बेटे ने अंबाला, हरियाणा और देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत आज कामयाब हो गई जब अंबाला के बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मैडल जीता है।

विज ने स्मरण करते हुए कहा कि ‘‘सरबजोत सिंह जब भी मेरे पास आता था तो मैं हमेशा ही कहता था कि तेरे से मुझे बहुत ही उम्मीदें है और सबरजोत सिंह उन उम्मीदों पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में जब देश का झंडा लहराया जाता है और देश की राष्टीय धुन बजती है तो छाती गर्व से और भी चौडी हो जाती है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से अंबाला में खिलाडियों के लिए तैयार की गई। सुविधाओं के सुखद परिणाम आ रहे हैं और खिलाडी अंबाला और हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि अंबाला में अंतर्राष्टीय स्तर पर सुविधाएं तैयार की जा रही है ताकि हमारे बच्चे अंतर्राष्टीय प्रतिस्पार्धाओं में हिस्सा लें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

बोले सोनेहाल एवं भारत माता की जय और भाई अनिल विज जिंदाबाद’’ के जयकारे लगे

इस मौके पर अनिल विज ने शूटर सरबजोत सिंह को पुनः मैडल पहनाकर सम्मान दिया और श्रीकृष्ण भगवान का स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं, सरबजोत सिंह के पिता ने विज का सम्मानस्वरूप सरोपा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ‘‘बोले सोनेहाल एवं भारत माता की जय और भाई अनिल विज जिंदाबाद’’ के जयकारें भी लगाए गए। विज ने पेरिस ओलंपिंक में सरबजोत सिंह द्वारा मैडल अर्जित करने पर ‘‘बारी बरसी खटन गया सी खटके लयाया मैडल, भारत नूं पंख लग गए, मैडल जीत के लाया सरबजोत।

सरबजोत सिंह ने अनिल विज के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया

इस अवसर पर खिलाडी सरबजोत सिंह ने अनिल विज के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और अनिल विज ने खिलाडी सरबजोत सिंह को गले लगाया और गर्व से उसकी पीठ थपथपाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री अनिल विज ने सरबजोत सिंह को पुष्पगुच्छ देकर तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाया।

Leave a comment