Haryana: कई गांव में निकाली गई रैली, बड़ी संख्या में युवा भी हुए शामिल

Haryana: कई गांव में निकाली गई रैली, बड़ी संख्या में युवा भी हुए शामिल

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में कृषि कानूनों पर पैदा हुआ रार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले डेढ़ महीने से अधिक से समय किसान आंदोलनरत हैं. किसानों द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार से कृषि कानूनों को खत्म किए जाने की मांग की जाती रही है. आज जिले के किसानों ने ट्रेक्टर रैली का आयोजन कर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. जिले के खंड भट्टू के विभिन्न गांवों में ट्रेक्टर रैली निकाली गई. रैली में सैंकड़ों की संख्या में युवा ट्रैक्टरों पर सवार होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते दिखे.

किसान नेताओं ने कहा कि कहा कि इस ट्रैक्टर रैली ने नौजवानों में तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ क्रांति लाने का काम किया है. इस ट्रैक्टर रैली में जिस प्रकार हजारों की संख्या में युवा व बुजुर्ग उमड़े हैं, उससे साफ है कि पूरे देश में इन कानूनों के खिलाफ किसानों में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि अब सरकार नया हथकंडा अपनाकर इन कानूनों को लेकर गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में फैंक रही है. सुप्रीम कोर्ट ने जो 4 लोगों की कमेटी बनाई है,वह हमेशा से ही तीनों कानूनों का समर्थन करते आए हैं.

सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रही है, और सरकार की यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि भयंकर ठंड और बरसात में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर खड़े हैं, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.

 

Leave a comment