Haryana: देश में ऑक्सीजन की कमी, दर्जनो पेड़ पहुंचे सूखने के कगार पर

Haryana: देश में ऑक्सीजन की कमी, दर्जनो पेड़ पहुंचे सूखने के कगार पर

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद शहर के सौंदर्यकरण के चक्कर में कुछ लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे दर्जनों हरे भरे पेड़ सूख गए और बहुत से सूखने के कागार पर पहुंच गए. ऐसे में पेड़ों को नया जीवन देने के लिए भागीरथी बनकर आया एक युवक, जिसने इन पेड़ों को बचाने की मुहिम छेड़ दी है. दरअसल नगर परिषद और प्रशासन की ओर से शहर में विभिन्न जगहों पर पार्कों के आस-पास सड़क और फुटपाथ बनाए गए थे.

मॉडल टाऊन इलाके में पपीहा पार्क के नजदीक इन फुटपाथों को बनाते हुए कर्मचारियों ने इस हद तक लापरवाही बरती कि पेड़ों के जड़ों के पूरी तरह से कंकरीट से कवर कर दिया. हालत यह हो गई कि पेड़ों को पानी ही नहीं मिल पा रहा. जड़ों को हवा-पानी मिलने का रास्ता बंद हो जाने के कारण वह सूखने लगे. हरे भरे पेड़ों को सूखता देख पास में ही दुकान चलाने वाले युवक मनोज को पेड़ों कर चिंता होने लगी और उन्होंने इन पेड़ों को बचाने की मुहिम शुरु कर दी.

मनोज कुमार ने बताया कि उनकी पपीहा पार्क के पास कन्फैक्शनरी की दुकान हैं. जहां वह अपने भाई महेंद्र के साथ बैठते हैं. कुछ समय से वह आस-पास के कुछ पेड़ों को देख रहे थे जोकि पूरी तरह से सूख चुके थे. इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है, दुकान बंद थी, ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों न खाली समय का प्रयोग इन पेड़ों की हालत सुधारने के लिए किया जाए. वैसे भी इन दिनों ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है. इसके बाद उन्होंने अपने कारिंदे राजू के साथ मिलकर इन पेड़ों की जड़ों के आस-पास गड्‌ढे बनाने शुरू कर दिए है.

प्रशासन ने पिछले दिनों पार्क का निर्माण करते हुए पेड़ों की जड़ों पर भी सीमेंट से सड़क और फुटपाथ आदि बना दिए है. जिससे उनकी जड़ों तक पानी नहीं पहुंच रहा था. इसपर उन्होंने पेड़ों की जड़ों के पास गड्‌ढे बनाने की सोची ताकि नियमित रूप से पानी डाला जा सके. दो दिन में 12 पेड़ों के पास गड्‌ढे बना दिए गए हैं. जिसके बाद एक-दो पेड़ों पर तो दोबारा से नए पत्ते दिखाई देने लगे हैं. अब वह शहर के विभिन्न जगहों पर खासकर जीटी रोड पर इस तरह से सूख रहे पेड़ों की जड़ों के पास गड्‌ढे बनाकर पानी का प्रबंध करेंगे.

मनोज ने बताया कि इन पेड़ों की जड़ों पर कंकरीट डाली गई, जिससे वह पूरी तरह से पक्के हो गए हैं. अब पेड़ों के ईद-गिर्द गड्‌ढे बनाने के लिए कंकरीट को हथोड़े छैनी की मदद से तोडऩा पड़ रहा है. एक गड्‌ढा बनाने में 20 मिनट तक का समय लग जाता है.अब यह भी सोचा कि कुछ पेड़ों को दीमक लग चुका हैं, उनमें दवा डाली जाए.

Leave a comment