Haryana: महंगाई के दिए जख्मों पर नमक छिड़कती हरी सब्जियां

Haryana: महंगाई के दिए जख्मों पर नमक छिड़कती हरी सब्जियां

फतेहाबाद: हरियाणा में सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछालआया है।  टमाटर 60से 70प्रति किलोपर पहुंच गया है।प्याज के दाम भी बढ़े, गोभी, भिंडी, पालक, हरी मिर्च, लोकी के दाम भी हुए पहुंच के बाहर हो गई है, बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हो गया है, लोगों ने कहा सब्जियों तो चटनी के साथ भी रोटी नहीं खा सकते।

महंगाई अपने चरम पर है। एक तरफ पैट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आमजन की कमर तोड़कर रख दी है वहीं अब सब्जियां भी महंगाई के दिए जख्मों पर नमक छिड़क रही हैं। हालत यह है कि दैनिक मजदूरी करने वाला व्यक्ति के लिए सब्जी तो क्या चटनी के साथ रोटी खानी मुश्किल हो रही है। प्याज टमाटर और अन्य सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। टमाटर के दाम 70 से 80 रुपए प्रति किलो से अधिक हो गए हैं। प्याज के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

फिलहाल प्याज 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। तो वहीं हरी सब्जियां पालक, गोभी, भिंड़ी, बैंगन, लौकी और हरी मिर्च के दाम भी अब आसमान छूने लगे हैं। हरी सलाद की प्लेट तो खाने की टेबल से गायब हो गई है। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण लोग अब त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे हैं। सब्जियों के बढ़ते दामों पर बोलते हुए सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार बरसात बहुत अधिक हुई है जिस कारण सब्जियों की फसल खराब हो गई।

हिमाचल प्रदेश से आने वाली सब्जियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं वहीं दूसरी ओर पैट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के कारण भी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोग सब्जियां लेने से ही गुरेज करने लगे हैं।

Leave a comment