Haryana: किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर सियासत हुई तेज, अनिल विज का पंजाब के सीएम के बयान पर पलटवार

Haryana:  किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर सियासत हुई तेज, अनिल विज का पंजाब के सीएम के बयान पर पलटवार

चण्डीगढ: किसानों को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर पलटवार किया है. गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब के CM अमरिंदर सिंह का किसानों को कहना कि हरियाणा, दिल्ली में जाकर जो मर्जी करो, पंजाब में मत करो, बहुत गैर जिम्मेदाराना है.

गृह मंत्री अनिल विज ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जी का किसानों को यह कहना की हरियाणा में या दिल्ली में जाकर जो चाहो करो और पंजाब में मत करो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान है. इससे यह साबित होता है किसानों को भड़काने का काम अमरिंदर सिंह ने ही किया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि तुम पड़ोसी राज्य हरियाणा,दिल्ली की शांति भंग करना चाहते हो. इसका मतलब किसानों को उकसाने का काम उन्होंने ही किया है

आपको बता दें कि होशियारपुर में एक समागम में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन में पूरी मदद की है. हमारी सरकार अगर किसानों को रोक देती तो दिल्ली के बार्डर पर भीड़ इकट्ठा नहीं होती. किसानों को पूरे देश से ही बल्कि पूरे विश्व का समर्थन मिल रहा है. कृषि कानून को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पहला राज्य है जिसने इस बिल को लाने से इनकार कर दिया है.

 

Leave a comment