नकली शराब बनाकर बिहार बेचने जा रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

नकली शराब बनाकर बिहार बेचने जा रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में नकली शराब बनाकर उसे बिहार बेचने के लिए जा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दो गाड़ियों में भारी मात्रा में शराब इन दोनों के कब्जे से बरामद की है। अधिकारियों का कहना है कि वहां शराब महंगी मिलती है और यहां से सस्ते में शराब की व्यवस्था कर उसे बिहार बेचने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ी शराब से भरी हुई है, जिन्हें दो लोग बिहार बेचने जा रहे थे। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने गाड़ियों को चेक किया। तो गाड़ी के ड्राइवर ने कहा कि इसमें तो दवाइयां भरी हुई है। जिन्हें वह बिहार ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी जयवीर सिंह की माने तो सूचना के आधार पर गाड़ी की चेकिंग की गई। तो शराब की पैकिंग इस तरह की हुई थी। उससे यह पता ही नहीं चल पा रहा था कि गाड़ी में शराब है। लेकिन पुलिस ने फिर भी चेकिंग की तो गाड़ी में कई तरह की शराब मिली।

पुलिस का दावा है 170 से ज्यादा पेटी दोनों गाड़ियों में पुलिस को मिली है। पुलिस की तरफ से आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Leave a comment