Haryana News: हरियाणा के दो मंत्रियों का अनोखा अंदाज देखने को मिला जब राजस्व मंत्री विपुल गोयल और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर शोले फिल्म के जय और वीरू बनकर मंच पर उतर आए। दोनों मंत्रियों ने फरीदाबाद के सेक्टर 21 स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाने की जुगलबंदी की, जिससे वहां मौजूद लोग भी मंत्रमुग्ध हो गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने किया था, जिसमें विपुल गोयल को विशेष रूप से बुलाया गया था। गाने के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से इशारे करते हुए तेरा साथ ना छोड़ेंगे का गीत भी गुनगुनाया। फरीदाबाद के इलाके में इन मंत्रियों की दोस्ती बेहद मशहूर है, और यह पल उनकी दोस्ती का एक और खूबसूरत उदाहरण बना।
गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार
हालांकि, खेल मंत्री गौरव गौतम को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे इस आयोजन में उपस्थित नहीं हो सके। बावजूद इसके, इस मौके ने मंत्रियों की दोस्ती को लेकर चर्चा को और भी गर्म कर दिया है।
Leave a comment