Ajay Chautala in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में जेजेपी सुप्रीमो डॉ अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कहा है कि उन्हें अपनी टिकट के लिए भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने गिड़गिड़ाना पड़ेगा और केसी वेणु गोपाल की चप्पल उठानी पड़ेगी।
इसी तरह उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पहले 75 पार का नारा दिया, लेकिन 40 सिमट कर रह गए और अबकी बार 400 पार और मोदी की गारंटी की बात कहीं, लेकिन 240 तक ही सिमट गई। डॉ अजय सिंह चौटाला आज फरीदाबाद कार्यकर्ता की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि 60 सीट पर उनकी जीत होगी लेकिन उन्हें अपनी ही टिकट का भरोसा नहीं है और अपनी टिकट के लिए ही उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने गिड़गिड़ाना पड़ेगा, और कहीं प्रियंका गांधी की चुन्नी भी उठानी पड़ेगी, कहीं केसी वेणुगोपाल की चप्पल उठानी पड़ेगी तब जाकर कहीं टिकट का जुगाड़ हो पाएगा।
अब कहीं उनका नाम भी सुनाई नहीं देता- अजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए उन्होंने कहा कि अब कहीं उनका नाम भी सुनाई नहीं देता। जिनमें सरदार निशान सिंह वह अन्य नेता भी शामिल है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताए जाने वाले बयान को लेकर उनकी तरफदारी करते हुए कहा कि उन्होंने एक पार्टी को लेकर नफरत फैलाने की बात कही थी।
Leave a comment