HARYANA NEWS: परिवार पहचान पत्र असंवैधानिक है- पूर्व सीएम हुड्डा

HARYANA NEWS: परिवार पहचान पत्र असंवैधानिक है- पूर्व सीएम हुड्डा

चंडीगढ़:  हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में पकड़ा गया। चालान ना पेश करने के चलते आरोपी की जमानत हो गई । इससे साबित होता है कि नौकरियों में घोटाले वालों को सरंक्षण मिल रहा है।

हुड्डा ने कहा कि हमारे समय मे 165 प्रतिशत वृद्धि हुई। हमारी सरकार में हर साल 17 प्रतिशत की वृद्धि की है। इन्होंने 8 साल में 17 प्रतिशत वृद्धि की है। 8 हजार कॉलेज के शिक्षकों के पद खाली है। पीआरआई का जो पैसा आता है वो सीधा पंचायत तक जाता था। कोरोना काल में 2 साल का पैसा नहीं गया। केंद्र सरकार की तरफ पैसा से आता है, बाकी पैसा भी दिलवाया जाए। पूरे प्रदेश के सरपंच ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे है।

हुड्डा ने कहा ये भी एक बड़ा घोटाला साबित होने वाला है, किसी को भी टेंडर दे दिया जाएगा। पहले सरकार चुनाव नही करवाना चाहती थी। कोर्ट के आदेश हुए तो पंचयात के चुनाव करवाए गए। हुड्डा ने कहा परिवार पहचान पत्र असंवैधानिक है। हमारी सरकार आने पर इसको खत्म किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि आधार कार्ड उन्ही के लिए जरूरी है जो सरकार से फायदा ले रहे हो। सरकार ने भ्र्ष्टाचार के इलावा कुछ नही किया

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि मुझे दुःख है व अफसोस भी है कि हमारे खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़ा। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चहिए। हुड्डा ने कहा कि ब्रजभूषण ने मेरा व दीपेंद्र का नाम लिया है इसमें कानूनी कार्यवाही करेंगे।  हमारी बहन बेटियों को धरने पर बैठना पड़े व ऐसे आरोप लगे येनिंदनीयहै। हुड्डा ने संदीप सिंह मामले को लेकर कहा कि पद पर बैठे रहने से निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। हुड्डा ने कहा इसकी जांच सिटिंग जज से या सीबीआई से करवाई जानी चाहिए।

Leave a comment