Haryana: ऐलनाबाद उपचुनाव के चलते चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, भाजपा और इनेलो को लेकर कुमारी सैलजा ने कहीं बड़ी बात

Haryana: ऐलनाबाद उपचुनाव के चलते चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, भाजपा और इनेलो को लेकर कुमारी सैलजा ने कहीं बड़ी बात

सिरसा: हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ऐलनाबाद के विभिन्न गांवों का दौरा किया और कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के पक्ष में वोट डालने की अपील की। गांव माखोसरानी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि माहौल बहुत अच्छा है और कांग्रेस के प्रत्याशी इस उपचुनाव में जीत दर्ज़ करेगा। वही उन्होंने बीजेपी और इनेलो पर जमकर निशाना साधा है।

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकदल के समय में दमन की राजनीती चलती थी लेकिन आज के दिन उन्होंने लोगों की ताकत लोगों को देनी है और कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों को ताकत देती है अपने हाथ में नहीं रखती। अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकदल और बीजेपी साथ साथ चलते रहे हैं उनके पास वक्त था कि वो बीजेपी का विरोध करते लेकिन वो विधानसभा छोड़ कर आ गए और उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव जनता पर थोप दिया।

बीजेपी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि 7 साल बीत गए लेकिन कोई विकास नहीं हुआ,सबका साथ सबका विकास का बीजेपी का नारा खोखला हो चुका है,उन्होंने कहा कि विपक्ष मजबूत होना चाहिए तभी लोगो की बात उठाई जा सकेगी इसलिए लोग पवन बेनीवाल को जिताएंगे और वो लोगों की बात उठाएंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह की नराजगी पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वो भी साथ आएंगे।

Leave a comment