हरियाणा चुनाव- नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

हरियाणा चुनाव- नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। प्रदेश में सियासत का रंग रूप उसी तेज़ी के साथ बदलता जा रहा है।

हर रोज़ सियासी दलों में भूचाल आ रहा है।कहीं दिल जुड़ रहे हैं, तो कहीं साथ छूट रहे हैं। लेकिन चुनावी रण में प्रतिद्विंदियों की संख्या जरूर बढ़ रही है। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली शिरोमणि अकाली दल ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में उसकी सहयोगी बनते बनते रह गई। हरियाणा में इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली शिअद ने पहले इनेलो को झटका देते हुए बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा की, और फिर सीट बंचवारे पर आकर बात अटक गई। कयास यही लगाए जा रहे थे कि दूसरे राज्यों में एक दूसरे के साथ चलने वाली ये पार्टियां हरियाणा में भी अपने संबंधों को मजबूती के साथ आगे लेकर बढ़ेंगी, और दोनों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन जाएगी।

चर्चा आम थी कि बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल को दो सीटें देना चाहती है। सीट बंटवारे पर बात चल भी रही थी, लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब कालांवली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। और अगले ही दिन शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से अलग चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी। अकाली दल में इस बात को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है, शिअद नेता को बीजेपी में शामिल कराए जाने के कदम को शिअद नेता अनैतिक कदम बता रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने तो यहां तक कह दिया है कि बीजेपी ने गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है।

बीजेपी भले ही अभी इस बात से इनकार कर रही हो कि शिअद के फैसले की वजह उसके विधायक का बीजेपी में शामिल होना नहीं है। लेकिन शिअद बीजेपी के इस कदम को अनैतिक मानते हुए, गठबंधन धर्म का उल्लंघन बता रही है। देखना वाली बात ये रहेगी कि हरियाणा के चुनावी रण में उतरने के साथ शिअद का इस फैसले के कितने दूरगामी परिणाम होंगे।

 

 

Leave a comment