चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे जी को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। वहीं भाजपा की बंपर जीत को लेकर कहा की उनके जो चुनावी आंकलन है वो बड़े बड़े शास्त्रीय से ज्यादा बेहतर है। इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि छोटे छोटे बच्चे जान गए है कि कांग्रेस जब हार जाती है तब रोने लग जाती है और जब जीतती है तो चुप हो जाती है।
भाजपा की बंपर जीत पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये तो होना ही था, उन्होंने हर मुकाम पर यही बात कही एग्जिट पोल आए,कल सुबह रुझान खिलाफ आए लेकिन उन्होंने कहा की भाजपा ही सरकार बनाएगी। विज ने कहा कि वे लोगों के बीच रहते है लोगों की बाते सुनते है और उनके जो चुनावी आंकलन है वो बड़े बड़े शास्त्रीय से ज्यादा बेहतर है।
खड़गे को बड़ी सलाह
कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है जिसपर तंज कसते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में भी कांग्रेस को जाना चाहिए, छोटे छोटे बच्चे भी बोलते है कि कांग्रेस तो रोती रहती है, जब हार जाती है तो रोती है और जीत जाती है तो चुप हो जाति है। इस दौरान विज ने खड़गे के बयान पर उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है।
ये आम आदमी पार्टी नही जमानत जब्त पार्टी है- अनिल विज
वहीं हरियाणा में आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी को छोड़ कर बाकी सबकी जमानत जब्त हो गई है जिसे लेकर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पहले ही आम आदमी पार्टी का नामकरण किया हुआ है, ये आम आदमी पार्टी नही जमानत जब्त पार्टी है।
Leave a comment