हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान, जानें कब शुरू होगी परीक्षाएं

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान, जानें कब शुरू होगी परीक्षाएं

चंडीगढ़:   हरियाणा  में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20अप्रैल से शुरू होंगी. हरियाणा शिक्षा विभाग ने भी अनुमति दे दी है.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में 20 अप्रैल से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही जून के अंत तक होगा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, ताकि 1 जुलाई से नया सत्र शुरू हो सके.

आपको बता दें कि  सीबीएसई ने पहली 10 वीं और 12वीं की कक्षा के छात्रों का परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया था.  सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है. 4 मई 2021 से परीक्षा शुरू होगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को संदेश दिया है. शिक्षा मंत्री रमेश ने संदेश दिया कि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे. हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चार मई से एग्जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है. मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे.

Leave a comment