Dushyant Chautala Statement: हरियाणा के विधानसभा चुनाव के बीच बीती रात उचाना कलां में दुष्यंच चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले पर दुष्यंत चौटाला का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रात के समय कुछ लोगों ने उचाना कलां के अंदर माहौल क़ो खराब करने का प्रयास कर हमारे काफिले की कुछ गाड़ियों पर हमला किया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दुष्यंत चौटाला उचाना कलां में जेजेपी के प्रत्याशी है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए चंद्रशेखर दुष्यंत चौटाला के समर्थन में रोड शो करने आए थे। ये घटना देर शाम की है। जब इनका काफिला उचाना कलां गांव में पहुंचा था। दुष्यंत व चंद्रशेखर रथ पर आगे चल रहे थे। इनकी कारें पीछे काफिले में थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसेक बाद बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे।
चौटाला ने क्या कहा?
दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'हमने पूरी घटना की जानकरी पुलिस क़ो दे दी है और पुलिस अपना काम कर रही है। हमले की घटना क़ो लेकर हम इलेक्शन कमीशन क़ो पत्र लिखेंगे कि जींद के अंदर SP है, SHO है, ऐसे में दूसरी ऐसी घटना ना घटे। स्पेशल मॉनिटरिंग टीम बैठाई जाए।'
उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस कि मॉनिटरिंग के लिए दूसरे जिले के आईपीएस ऑफिसर तैनात किए गए हैं। हम अधिकारी क़ो भी इस मामले क़ो लेकर पत्र लिखेंगे कि ऐसी घटना का होना ये दिखाता है कि कहीं ना कहीं लोकल एडमिनिस्ट्रेशन नाकाम है।'
कब हैं हरियाणा में चुनाव?
आपको बचा दें, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है। जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। इस समय हरियाणा में चुनावी प्रचार अपने आखिरी चरण में है। सभी पार्टियां ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।
Leave a comment