Haryana: दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को सीरियस नहीं लेती प्रदेश की जनता- दीपेंद्र हुड्डा

Haryana:  दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को सीरियस नहीं लेती प्रदेश की जनता- दीपेंद्र हुड्डा

फतेहबाद: हरियाणा के फतेहबाद में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का ने कहा कि दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को सीरियस प्रदेश की जनता नहीं लेती है. इनकी कही बातों पर जनता को नहीं विश्वास है.भाजपा सरकार को बताया अंहकारी और घमंडी सरकार, किसान आंदोलन को लेकर बोले दीपेंद्र, किसान कर रहे है. शांति पूर्वक आंदोलन, सरकार जानबूझ अपने बयानों से उन्हें उकसाने का काम कर रही है.

इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने कहा नया भूमि अधिग्रहण कानून सरासर किसान विरोधी, कानूनी पक्ष भी देखेंगे. अगर संभव हुआ तो कानूनी तौर पर भी किया जाएगा, प्रदेश में खुलकर मानवाधिकारों का हनन, किसानों के मानवाधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहाहै. पिपली से करनाल तक हर जगहपेपर लीक को लेकर दीपेंद्र ने कहा कि मामले की जांच ज्यूडिशियल निगरानी में सीबीआई से हो, पेपर लीक में सरकार को दोषी कहा है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पैसे देकर पेपर खरीदने वालों के सरकार पैसे लौटाए.आवेदन केपैसे लौटने के लिए सरकार बोर्ड का गठन करें, नगर निकाय चुनाव सिम्बल पर लडऩे के सवाल पर बोले दीपेंद्रने कहा किअभी तक फैसला नहीं हुआहै.  पार्टी स्तर पर मंथन कर कोई फैसला लिया जाएगा.दीपेंद्र हुड्डा देर रात पहुंचे थे.

कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बीती देर रात फतेहाबाद के गांव गिलाखेड़ा पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक ओर मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौटाला को निशाने पर रखा वहीं प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथ लिया है.

Leave a comment