दीपेंद्र हुड्‌डा ने JJP को कहा ठग्गू की दुकान, बोले- इनकी फ्रेंचाइजी पर लिखा है 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं'

दीपेंद्र हुड्‌डा ने JJP को कहा ठग्गू की दुकान, बोले- इनकी फ्रेंचाइजी पर लिखा है 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं'

चंडीगढ़: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने हिसार जिले के नलवा हलके में पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भाग लिया। दीपेंद्र ने अपनी जनसभा में जननायक जनता पार्टी (JJP) को ठग्गू की दुकान बताते हुए कहा कि JJP का जनाधार खत्म हो चुका है।

दीपेंद्र ने कहा कि UP के कानपुर में लड्‌डुओं की एक मशहूर दुकान का नाम है 'ठग्गू की दुकान'। इस दुकान के बाहर टैगलाइन में लिखा है- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं है। हरियाणा में JJP उस ठग्गू की दुकान की फ्रेंचाइजी जैसी ही है। यह पार्टी विश्वासघात का प्रतीक है और इतिहास में इनका नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा में BJP- JJP का गठबंधन भ्रष्टाचार के आधार पर बना। JJP ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन देकर लोगों से विश्वासघात किया। हिसार लोकसभा क्षेत्र इसकी गवाही दे रहा है। राज्यसभा चुनाव में भी सभी दलों ने कांग्रेस के खिलाफ एकजुट होकर सौदे कर लिए। दुष्यंत चौटाला से लेकर कुलदीप बिश्नोई तक ने BJP से समझौता कर लिया।

JJP के बाद INLD आपके बीच आएगी

दीपेंद्र ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव नतीजों के बाद सीटों के मामले में कांग्रेस BJP के बराबर आकर खड़ी हो गई थी। BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और उसकी सरकार JJP ने बनवाई। अगले चुनाव में ऐसे ही फिर भाजपा के इशारे पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) आएंगे। ऐसे लोग ही वोट बंटवारे की कोशिश करेंगे। इनेलो वाले लाइन लगाकर BJP को वोट देने वाले लोग हैं।

BJP ने जय जवान- जय किसान का नारा बदल दिया

दीपेंद्र ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आए और भूपेंद्र हुड्‌डा के नेतृत्व में सरकार बने। कभी जय जवान, जय किसान का नारा होता था, लेकिन आज भाजपा ने नारा दे दिया पिटे किसान, मरे जवान, जय धनवान। भाजपा को दो तीन बड़े उद्योगपतियों की फिक्र है। भाजपा के पन्ना प्रमुख केवल कागजों पर है इसके अतिरिक्त धरातल पर कुछ नहीं।

Leave a comment