Haryana Deputy CM Inauguration: सिरसा में बना पहला मल्टी स्टोरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन

Haryana Deputy CM Inauguration: सिरसा में बना पहला मल्टी स्टोरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन

सिरसा: सिरसा में प्रदेश का पहला मल्टी स्टोरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है. जिसका उदघाटन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह के काम्प्लेक्स बनाए जाएंगे. इससे जगह का सही इस्तेमाल हो पाएगा और खेल सुविधाओं को भी बढ़ावा मिलेगा. एक ही बिल्डिंग में कई तरह की इंडोर गेम्स खेली जा सकेंगी. प्रदेश में युवाओं को खेल में अपना कैरियर बनाने में मदद मिलेगी.

अशोक तंवर के इनेलो में शामिल होने के सवाल पर डिप्टी सीएम का कहना है कि अशोक तंवर संघर्षशील नेता है. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. उनका निर्णय और उसके परिणाम भविष्य तय करेगा. डिप्टी सीएम ने अभय चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि एक व्यक्ति को छोड़कर सभी के लिए JJP के दरवाजे खुले है. डिप्टी सीएम का कहना है कि अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव में 11 जगहों पर जेजेपी के लिए कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार किया था.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कस को लेकर डिप्टी सीएम चौटाला का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है. जिला स्तर पर टेस्टिंग लेब स्थापित करवाई जा रही है. तीन जिलों में एंटी बॉडी टेस्ट शुरू कर दिए गए है. इतना ही नहीं, प्रदेश में एंटी बॉडी टेस्ट को भी शुरू किया जा रहा है. बताते चले कि कल सेवा ही संगठन कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की थी. जेपी नड्डा ने कहा था कि हरियाणा सरकार के कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए कदम बहुत ही सराहनीय है.  

 

Leave a comment