Haryana: दिल्ली-अमृतसर रूट बुरी तरह हुआ ठप, 23 रेलगाडियां हुई रद्द, यात्री हुए परेशान, जानें वजह

Haryana: दिल्ली-अमृतसर रूट बुरी तरह हुआ ठप, 23 रेलगाडियां हुई रद्द, यात्री हुए परेशान, जानें वजह

अंबाला: किसानों द्वारा पंजाब में रेलवे ट्रैक और हाइवे जाम किये जाने से आज दिल्ली-अमृतसर रूट बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आज अचानक बस और रेल सेवा प्रभावित होने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला से लुधियाना तक बस सेवा जारी है लेकिन 23 आने और जाने वाली रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है.

आज पंजाब में किसानों द्वारा अचानक सुबह रेल और सड़क मार्ग जाम किये जाने से हजारों यात्री बीच में फंस गए हैं. मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली से अमृतसर और जम्मू जाने और आने वाली 23 मुख्य रेलगाड़ियों के चक्के थमने से हज़ारों यात्रिओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है. लोग अम्बाला रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भटकते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि न रेल विभाग और न ही रोडवेज की तरफ से पहले कोई ऐसी सूचना दी गई. जिससे वह अपने घर से ही न निकलते है. उनका कहना है कि अब अचानक अम्बाला आकर उन्हें पता चला कि रेल और बस आज अमृतसर नहीं जाएगी जबकि कल राखी का त्यौहार है और वे बीच में फंस गए हैं.

वहीं अंबाला बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन पर लोग बसों और रेलगाड़ियों का इन्तजार करते नजर आये ! बस अड्डे पर तो पंजाब जाने के लिए लुधियाना तक बसें चलाई जा रही हैं लेकिन रेल का पहियाँ तो अम्बाला में थम गया है. बस चेकिंग निरीक्षक का कहना है कि किसानों के अचानक रेड जाम करने से यह समस्या पैदा हुई है और वे लुधियाना तक बस सेवा जारी रखे हैं. वहीं स्टेशन निदेशक बीएस गिल का कहना है कि अचानक किसानों के जाम से लम्बी दुरी की 23 आने और जाने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई हैं और वे बीच में अटके यात्रियों को उनकी टिकट का बकाया वापस करेंगे.

Leave a comment