HARYANA: दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से किया सवाल ‘पिछले तीन साल से सेना में भर्ती बंद है, युवा परेशान है’

HARYANA: दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से किया सवाल ‘पिछले तीन साल से सेना में भर्ती बंद है, युवा परेशान है’

सिरसा:  हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डासिरसा पहुंचे और कांग्रेस नेता सुरेंद्र नेहरा के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद रोडी बाजार स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवीन केडिया के कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। यहां पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। दीपेंद्र हुड्डाने 29मई को फतेहाबाद में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चाएं की।

पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्ड ने कहा कि 29 मई को फ़तेहाबाद में 'विपक्ष आपके समक्षकार्यक्रम होगा। यह 6वां कार्यक्रम है। खास बात ये है कि जब-जब हम जिस-जिस जिले में कार्यक्रम करते है, भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार वहीं कार्यक्रम रख देती है। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार से चंडीगढ में अपने सत्ता महल नहीं छोडे गए, लेकिन हमारे कार्यक्रम के चलते वह चंडीगढ से दूर आ गए। चलो ये अच्छी बात है लेकिन अब हम चाहते है कि मांगों को भी पूरी करने के बाद ही वापिस जाए। सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की बात कही थी लेकिन 2022 तो आ गया, किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी? 2022 का पांचवां महीना चल रहा है।

दिपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार किसान की आमदनी दोगुनी करने के लिये कुछ करना चाहती है या फिर आमदनी दोगुनी करने का वायदा भी हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियों वाले जुमलों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। 'विपक्ष आपके समक्षका नारा होगा 'गेहूं पर 500 रुपये क्विंटल बोनस दो, रिक्त पदों की भर्ती खोलो। पिछले तीन साल से सेना में भर्ती बंद है, लाखों युवा दिन-रात मेहनत कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना संजोए हैं। हर साल दो करोड़ देने का वादा करने वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार दो करोड़ नौकरी देना तो दूर, तीनों सेनाओं में खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पद भी नहीं भर पा रही है। दीपेंद्र ने कुलदीप बिश्रोई के सवाल पर कहा कि हम मनाने में जुटे है, मना लेंगे।

Leave a comment