‘बीजेपी की गुंडागर्दी प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी’ भाजपा पर जमकर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

‘बीजेपी की गुंडागर्दी प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी’ भाजपा पर जमकर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

Deepender Hooda on Arvind Sharma: हरियाणा के रोहतक में लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा का कुरूक्षेत्र के कांग्रेस के विधायक के साथ हुई हाथा पाई पर बयान सामने आया है। दीपेंद्र हुड्डा ने जिस प्रकार एक चुने हुए जनप्रतिनिधि और सीनियर राजनीतिक नेता अशोक अरोड़ा के साथ हाथा पाई हुई वह निंदनीय है और लोकतंत्र पर हमला है। यह उन पर हमला नहीं है। विपक्ष पर हमला नहीं बल्कि यह लोकतंत्र पर हमला है। निगम की बैठक में बैठने का उनका संवैधानिक अधिकार है।

जो चुने हुए जनप्रतिनिधि पार्षद है वे बैठ सकते है। एक स्थानीय नेता की शेय पर वहां बहुत सारे कार्यकर्ता बैठक में घुसे जोकि मीटिंग की कार्रवाई के बीच में विघ्न पैदा किया। जिस प्रकार से विधायक पर हमला किया। उसे प्रजातंत्र में गुंडागर्दी कहेंगे। भाजपा अब इतने घमंड में है कि अब गुंडागर्दी पर उतर आई है।उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सोचती है कि गुंडागर्दी से विपक्ष का गला घोंटने का काम किया जा सकता है तो वे गलतफेमी में है। हमें लड़ाई लड़नी आती है सड़क से सदन तक। बीजेपी की गुंडागर्दी प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आज की रोहतक की दिशा मीटिंग में जो हुआ है वह भी ठीक नहीं हुआ।

अरविंद शर्मा पर जमकर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

आज की बैठक में दीपेंद्र हुड्डा के सामने अमरूत योजना पार्ट-2का प्रपोजल रखा गया लेकिन उन्होंने अमृत योजना पार्ट-1में तत्कालीन भाजपा सांसद और मौजूदा मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा के 300करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले अमृत योजना पार्ट-1में हुए 300करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कराई जाए। अगली मीटिंग में अमृत योजना पार्ट-1के तहत कहां सीवर लाईन और कहां पानी की लाईन डाली गई, इसका पूरा नक्शा दिया जाए। ये जनता का पैसा है इसको कोई डकार जाए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Leave a comment