Haryana crime: पिस्टल की नोक पर की गई 7 लाख की लूट, व्यापारी सहित परिवार को बनाया बंधक

Haryana crime: पिस्टल की नोक पर की गई 7 लाख की लूट, व्यापारी सहित परिवार को बनाया बंधक

Haryana Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी जिला में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद अब शहर की सबसे महफूज कहीं जाने वाली नई अनाज मंडी में नकाबपोश 3 बदमाशों ने व्यापारी के पूरे परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर न केवल 7 लाख रुपए की लूट कर ली। साथ हीव्यापारी का बेटा बंदूक की बट से घायल हो हो गया है। सभी बदमाश रफू चक्कर हो गए। बीती रात करीब 7:30 बजे हुई लूट की इस वारदात के बाद मंडी के व्यापारियों में दहशत का माहौल है

दरअसल रेवाड़ी की नई अनाज मंडी स्थित देवदत्त नवीन कुमार नामक फर्म पर बीती रात व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद कर सभी लोग घर में बैठे हुए थे। अचानक बदमाशों ने आकर डोर बेल बजाई। व्यापारी के बेटे ने जब दरवाजा खोलो तो एक बदमाश ने बंदूक की नोक पर उसे बंधक बना लिया और बाकी दो अन्य लोग घर के अंदर घुस गए।व्यापारी की माने तो बदमाशों ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और अलमारी में रखी करीब 7 लाख की नकदी लेकर व्यापारी के बेटे को घायल कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस कप्तान राजेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं सुबह मॉडल टाउन थाना प्रभारी सहित पुलिस की 5 टीमें सीसीटीवी कैमरा खगालने सहित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

व्यापारियों में दहशत का माहौल

पुलिस दरोगा का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों का जल्द ही सुराग लगा लिया जाएगा। मगर कुछ भी हो, शाम ढलते ही हुई इस वारदात के बाद जहां व्यापारियों में दहशत का माहौल है तो वही व्यापारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

‘दिनभर मंडी में अपराधिक किस्म के लोग घूमते हैं’

व्यापारियों का कहना है कि दिनभर मंडी में अपराधिक किस्म के लोग घूमते हैं, जिन पर पुलिस प्रशासन को शिकंजा कसने की जरूरत है। हालांकि 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है।

 

Leave a comment