Haryana: ‘कल तक दे देना नहीं तो बाप-बेटे को मार देंगे’, जानें क्या है पूरा मामला

Haryana: ‘कल तक दे देना नहीं तो बाप-बेटे को मार देंगे’, जानें क्या है पूरा मामला

महेंद्रगढ: हरियाणा के महेंद्रगढ में एक व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. इस मामले में व्यापार मंडल के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. रविवार देर रात व्यापारी के शिकायत देने के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई है.

पुलिस ने जिस नंबर से फिरौती के लिए फेन आया था.उसकी ना केवल पहचान कीहै.अपितु फोन पर फिरौती मांगने वाले व्यक्ति के घर छापेमारी भी की. लेकिन तब-तक आराेपी घर से फरार हो गया था.सोमवार को भी पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी की थी और जल्द उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमे लगी हुई है.

पीड़ित व्यापारी विमल कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने रविवार देर शाम पुलिस को दी शिकायत में बताया की उनकी किरयाणा की दुकान सब्जी मंडी के सामने मेन मार्केट में है. 27 जून की सुबह 9.52 पर उसके मोबाइल पर 9991587435 नंबर से काल आया है. काल करने वाले ने अपने आप को नीरज बवाना ग्रुप का सरगना बताते हुए धमकी दी और पचास लाख रुपए की डिमांड की.

उसने कहा रुपए नहीं दिए तो बाप-बेटे को जान से मार देंगे.जब वह गाली देने लगा.मैंने डर के मारे फोन काट दिया. फिर उसने दो बार कॉल कीहै.लेकिन मैंने डर के मारे फोन नहीं उठाया। इस पर उसने दूसरे नंबर पर फोन किया. जिसे मेरे भाई ने उठाया. उसको भी वह पचास लाख रुपए कल तक तैयार कर लेने को कहा गया है. इस पर मेरा पूरा परिवार दिन भर डरे रहे. बदमाश ने सभी हदों को पार करते हुए शाम 6.32 बजे दोबारा चार बार फोन किया, लेकिन हमने डर के मारे फोन उठाया नहीं है. फिर रात 7.31 पर बदमाश ने दोबारा फोन किया. जिसमें उसने कहा कि तुम्हें समझ में नहीं आता. पचास लाख तैयार किए कि नहीं, अगर तुमने पचास लाख कि फिरोती नहीं दी.तो सरेआम तुम बाप बेटों को दुकान पर आकर गोली मारकर देंगे. पीड़ित फिरौती मांगने वाले काल रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है.

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और पुलिस ने काल करने वाले की पहचान भी कर ली है. इस पर उसके घर भी छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी घर नहीं मिला जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा. व्यापारियों को किसी भी तरह की कोई डरने की जरूरत नही है.पुलिस ने रविवार रात ही पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करवा दी थी. थाने की तरफ से व्यापारी के घर पर गश्त लगाई जा रही है.

व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी ने विमल कुमार को मिली धमकी की निंदा करते हुए जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. उन्होने कहा की जिस प्रकार आरोपी ने समस्त व्यापारियों को धमकी दी है उस प्रकार उसी तीव्र गति से आरोपी का गिरफ्तार होना जरूरी है.

Leave a comment