Haryana: देश की पहली ‘एयर टैक्सी सेवा’ की शुरूआत, ‘पीएम मोदी का सपना हुआ साकार’

Haryana: देश की पहली ‘एयर टैक्सी सेवा’ की शुरूआत, ‘पीएम मोदी का सपना हुआ साकार’

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश की पहली एयर टैक्सी सेवा का उद्धाटन किया है. यह सेवा चंडीगढ़ से हिसार के बीच चलेगी.इसके साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित भी किया है. सीएम मनोहर लाल ने अपने सबोंधन में बताया कि एयर टैक्सी की सेवा पहले चरण में चंडीगढ़ और हिसार के बीच चलेगी. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी को पूरा करने में 45 मिनट का समय लगेगा.

इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एयर टैक्सी सेवा के दूसरे चरण की शुरूआत 18 जनवरी से होगी. ये हिसार से देहरादून के लिए शुरू की जाएगी. वहीं तीसरे चरण की शुरूआत 23 जनवरी से होगी. इस चरण में दो रूटों होंगे. पहले रूट में चंडीगढ़ से देहरादून और दूसरा रूट हिसार से धर्मशाला की होगी. वहीं कुल चार रूटों पर इसकी सेवा प्रदान होगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू होने पर देश को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ विदेश एयर टैक्सी सेवा होती थी. लेकिन अब भारत में भी इसकी शुरूआत हो चुकी है.  इसकी बुकिन ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही इसका किराया 1750 होगा. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी का सपना पूरा हो गया है. पीएम मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके. ये सपना आज साकार हो गया है.

Leave a comment