Haryana: निकाय चुनाव की मतगणना आज, जानें किसको मिली जीत, किसके टूटे सपने

Haryana: निकाय चुनाव की मतगणना आज, जानें किसको मिली जीत, किसके टूटे सपने

चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर को मतदान हुआ. वहीं इसके बाद 30 दिसंबर यानि आज मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना सुबह आठ से बजे शुरू हो चुकी है. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए हुए है. मतगणना केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात है. बता दें कि हरियाणा के सोनीपत, पंचकूला, अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारूहेड़ा और उकलाना नगरपालिका के चुनाव हुए थे. आइए जानते है क्या कहते है रुझान

सबसे पहले रेवाड़ी नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 से प्रवीण कुमार शालू विजयी घोषित हो चुके है. इसके साथ ही रेवाड़ी नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 से संगीत लता विजयी हो चुकी है. जबकि वार्ड नंबर 2 से सुरेश शर्मा ने बाजी मारी ली है. इसके साथ ही रेवाड़ी नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 से एडवोकेट लोकेश वार्ड नंबर 4 से सरिता सैनी और वार्ड नंबर 11 से दलीप माटा जीते चुके है.

इसके साथ ही उकलाना नगरपालिका चुनाव रिजल्ट घोषित हो चुके है. इन सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीद्वावारों ने जीत हासिल की है.

(1) वार्ड 1 सतवंत सिंह जीते।

(2)वार्ड 2 से जसविंदर सिंह जीते।

(3)वार्ड 3 से ऋतु जैन पार्षद जीती।

(4)वार्ड 4 अरुण गोयल जीते।

(5)वार्ड 5 से ममता गोयल जीती।

(6)वार्ड 6 से रेखा गुप्ता जीती।

(7)वार्ड 7 से हरीश कुमार जीते।

(8)वार्ड 8 से गीता जीती।

(9)वार्ड 9 से  सुनीता जीती।

(10)वार्ड 10 से प्रवीण गिल विजयी।

(11)वार्ड 11 सुशील 368 वोट मिले

(12)वार्ड 12 से अंजू रानी पार्षद जीती।

(13)वार्ड13  से सुनील कुमार जीते।

 

सोनीपत निगम चुनाव में मेयर पद उम्मीदवार की काउंटिंग जारीहै. सोनीपत में कड़ा मुकाबला दिखने को मिल रहा है.बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर जारी है. 3 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार ललित बत्रा 546 वोट से आगे हो गए है..

सांपला नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा नेजीत हासिल की है. निर्दलीय प्रत्याशी पूजा ने भाजपा प्रत्याशी सोनू वाल्मीकि को करारी शिकस्त दी है.

Leave a comment