Haryana Coronavirus Patient Recovery : हरियाणा में ठीक हुए कोराना मरीजों की संख्या 63 फीसदी पार, पिछले 24 घंटे में हुई 7 की मौत

Haryana Coronavirus Patient Recovery :  हरियाणा में ठीक हुए कोराना मरीजों की संख्या 63 फीसदी पार, पिछले 24 घंटे में हुई 7 की मौत

नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. वहीं हरियाणा में भी कोरोना का अपना कहर बरपा रहा है. हरियाणा में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट 63 फीसद के ऊपर पहुंच गई है. राज्‍य में 456 और मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. राज्‍य में सात और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.

आपको बता दें कि, हरियाणा में कोरोना से जूझ रहेरोजाना रिकवरी रेट बढ़ रहा है. 456 और मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से रिकवरी रेट 63 फीसद के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में सात संक्रमितों की मौत हो गई. इससे अब तक मरने वालों की संख्या 218 पर पहुंच गई है. 71 मरीजों की हालत नाजुक है. जिनमें 56 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 मरीज वेंटीलेटर पर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

वहीं 15 जिलों में 543 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 427 पर पहुंच गया है. इसमें से आठ 472 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं. इस तरह चार हजार 737 एक्टिव मरीज ही बचे हैं. अकेले गुरुग्राम में 126 नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया. फरीदाबाद में 191, सोनीपत में 63, भिवानी में 52, नारनौल में 26, रोहतक में 24, रेवाड़ी व पानीपत में 14-14, नूंह में दस, झज्जर में नौ, करनाल में चार, पंचकूला, यमुनानगर व सिरसा में तीन-तीन तथा फतेहाबाद में एक संक्रमित मिला.

साथ ही गुरुग्राम में 202, फरीदाबाद में 94, रोहतक में 61, सोनीपत में 35, करनाल में 13, नारनौल में 11, भिवानी में दस, फतेहाबाद में आठ, नूंह व झज्जर में सात-सात, यमुनानगर में छह तथा पंचकूला में दो मरीज ठीक होकर घर लौटे

Leave a comment