Haryana: कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, जानें हरियाणा के शहरों में कहां-कहां लगाई जाएगी वैक्सीन

Haryana: कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत,  जानें हरियाणा के शहरों में कहां-कहां लगाई जाएगी वैक्सीन

चंडीगढ़: हरियाणा के सिरसा में भी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. सिरसा जिला में सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड नामक वैक्सीन की 7320 वैक्सीन सिरसा में आई है. सिरसा जिला में चार टीका केंद्र बनाए गए है. आज पहला चरण था. चिकित्सा कर्मियों को टीका लगाया गया और उसके बाद दूसरे चरण का टीका लगेगा. वहीं गुरुग्राम और अंबाला में भी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो चुका है. 

जालौन में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरुआत चुकी है. जालौन में टीकाकरण के 4 सेंटर बनाए गए है. जालौन को कोरोना वैक्सीन 8360 डोज मिली है. इसके साथ ही पंचकूला के सेक्टर 4 ने आज 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं करनाल में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं.करनाल में कोरोना वैक्सीन की 15 हज़ार डोज़ आई हैं जो अलग अलग सेन्टर पर स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी.

इसके साथ ही भिवानी जिले को 6400 कोरोना को डोज मिली थी. जिसमें से 600 हेल्थ वर्करों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था. सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन हेल्थ वर्कर और सफाई कर्मचारियों को दी जाएगी.भिवानी जिले में तीन टीका केंद्र खोले गए है. यमुनानगर में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत की गई है. यमुनानगर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत आज 6 केंद्रों पर शुरुआत की गई है. 600 लाभार्थियों को आज यह कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वहींमहेंद्रगढ में कोविड-19 का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. जिसमें ज़िले के तीन सरकारी अस्पताल में वैक्सीन केंद्र बनाये गए है.

Leave a comment