Haryana: जासूसी कांड को लेकर 22 जुलाई को देश भर में प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस

Haryana: जासूसी कांड को लेकर 22 जुलाई को देश भर में  प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने जासूसी कांड को लेकर एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया है. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस 22 जुलाई को देश भर में प्रदर्शन करेगी. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस राज्यपाल भवन तक मार्च करेगी. उन्होंने जासूसी कांड की जांच की मांग की जाएगी.इसके साथ ही कांग्रेस ने मार्च की चंडीगढ़ प्रशासन से अनुमति मांगी है.

कुमार शैलजा ने कहा जासूसी कांड का खुलासा इंटरनेशनल स्तर पर हुआ है ना कि सरकार दुआरा पकड़ी गई है. जिस सॉफ्टवेयर से जासूसी हुई उसको केवल सरकारें ही खरीद सकती हैं. उन्होंने कहा कि सैलजा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार यह नहीं बता सकी कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सरकार ने किया है या नहीं.2019 से आज तक सरकार ने जासूसी के बारे सच्चाई नहीं बताई है

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि इस जासूसी का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा या आतंकवाद से लड़ने के लिए नहीं बल्कि लोगों के फंडामेंटल राइट्स पर प्रहार हुआ है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक सरकार गिराने के लिए इसका इस्तेमाल हुआ है.यह कोई साधारण जासूसी नहीं है.शैलजा ने आरोप लगाया कि जासूसी का इस्तेमाल 2019 के चुनाव के लिए किया गया है.वर्तमान में सरकार के दो मंत्रियों की जासूसी होने पर भी सवाल ऊठाए है.पूर्व सी जे आई और उनके परिवार को क्यों सर्विलांस पर रखा गया है.

शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने जासूसी कांड की सुप्रीम कोर्ट दुआरा मॉनिटर ज्यूडिशियल इंक्वायरी या जे पी सी दुआरा जांच की मांग कीकांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री के अस्तिफे की मांग भी की है

Leave a comment