Haryana Congress Protest: रोहतक पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

Haryana Congress Protest: रोहतक पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

रोहतक: हरियाणा में कांग्रेस ने बढ़े डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. रोहतक में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रोहतक पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदर्शन में शामिल होकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार को बढ़े डीजल और पेट्रोल के दाम को वापिस लेना चाहिए.

जनता इस समय कोरोना के काल में पहले ही बहुत दुखी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपेन्दर हुड्डा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया. डीसी को सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपकर तेल की कीमतों को कम करने की अपील की.  दीपेन्द्र हुड्डा का कहना है कि जनता बीजेपी सरकार को वोट की चोट देगी. चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को चीन को मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए. चीन के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है. डीसी को ज्ञापन देने के बाद दीपेन्द्र हुड्डा बर्खास्त पीटीआई के धरने स्थल पर पहुंचे. दीपेंद्र हुड्डा ने बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को अपनी और  पार्टी की ओर से समर्थन दिया कि सरकार आने पर सभी को बहाल किया जाएगा.

 

Leave a comment