Haryana: लोगों की सेवा के लिए आगे आए कांग्रेस के विधायक, SDM को सौंपी राहत सामग्री

Haryana: लोगों की सेवा के लिए आगे आए कांग्रेस के विधायक, SDM को सौंपी राहत सामग्री

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के संकट के समय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेशनुसार और प्रदेश अध्यक्ष बहन शैलजा के मार्गदर्शन में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आमजन के साथ खड़ा है.आज इस संकट के समय कांग्रेस के विधायक शैली चौधरी और पूर्व विधायक रामकिशन गुज्जर ने हल्का नारायणगढ में एस डी एम वैशाली शर्मा को नारायणगढ हॉस्पिटल के स्टाफ और सहजादपुर हॉस्पिटल के स्टाफ और कोविड सेंटर नारायणगढ़ हॉस्पिटल और बड़ागढ़ कोविड सेंटर में मरीजों के लिए जरूरी सामान की किट बनाकर राहत सामग्री सपुर्द की है. जिसमें 3 हजार डिस्पोजल थालियां, गिलास, चमच्च, 50 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 900 सर्जीकल ग्लब्स,2 हजार सर्जिकल मास्क और 200 अलग किट जिसमें टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, सैनिटाइजर, कपड़े से बने मास्क है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी प्रसाशन मांग करेगा कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधायक और कार्यकर्ता हाजिर मिलेंगे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने हर जिले में कोविड 19 से निपटने और जनसेवा के लिये एक कमेटी का गठन किया है जिसमे नारायणगढ हल्के के 11 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. मौके पर ही एस एम ओ सहजादपुर, और नारायणगढ हॉस्पिटल से डॉ राजीव शर्मा से भी मरीजों और वैक्सीनेशन बारे जानकारी ली.

विधायक ने उपायुक्त और हेल्थ मिनिस्टर से भी वैक्सीन कम आने की फ़ोन पर बात की थी. जिसमें आश्वाशन मिला था कि जल्द ही पूरी वैक्सीन आएगी. विधायक ने बार बार सरकार से अपील की थी कि हल्के के मरीज मुलाना और अम्बाला शिफ्ट किये जा रहे है विधायक के प्रयासों से नारायणगढ हॉस्पिटल में 30 बैड और बड़ागढ़ में 50 बैड कोविड सेंटर की व्यवस्था हो पाई.

आज बड़ागढ़ कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया ताकि मरीजों को कोई दिक्कत नही आए. हर गांव में हमारे कार्यकर्ताओं की टीम बनवाकर सैनिटाइज का काम शुरू किया जाएगा. हमारी हल्के के लोगों से अपील है कि वह घर रहे, समाजिक दूरी का पालन करे. हर व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवाए.

Leave a comment