‘हरियाणा की इकॉनमी को 1 ट्रिलियन डॉलर बनने का लक्ष्य हैं’ नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम सैनी का बड़ा ऐलान

‘हरियाणा की इकॉनमी को 1 ट्रिलियन डॉलर बनने का लक्ष्य हैं’ नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम सैनी का बड़ा ऐलान

Haryana News: PM पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं बैठक हुई। इस बैठक में 2047 तक विकसित राज्य, विकसित भारत का लक्ष्य रखा। बैठक के बाद हरियाणा के सीएन नायब सैनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भारत-आत्मनिर्भर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशों ने एक मत से पहालगम में जो घटना हुई,PM के नेतृत्व मे हमारी सेना ने कड़ा जवाब दिया हैं।

सीएम सैनी ने कहा कि इसके लिए हमने बधाई दी हैं। PM ने विस्तार से आत्मनिर्भरता को समझते हुए कुछ सुझाव भी दिए है। मेकइन इंडिया,स्वदेसी वस्तुएं बेचने और उनको बढ़ावा देने का काम किया हैं। हरियाणा 2047 के लक्ष्य को पूरे करने के दिशा में पूरा काम करेगा। हमने हरियाणा के डेवलोपमेन्ट का सारा ब्यौरा भी पीएम मोदीको दिया। हमने विजनdocument 2047 पीएमके सामने रखा हैं। 2047 तक हरियाणा की इकॉनमी को 1 ट्रिलियन डॉलर बनने का लक्ष्य हैं।

विश्व बैंक के साथ हमने समझौता किया- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में Dep. Of Future डिपार्टमेंट भी बनेगा। AI,रोबोटिक्स का विजनहोगा। हमने हाल ही में विश्व बैंक से भी समझौता भी किया हैं। फंडऑफ FUNDs बनने का आह्वान भी किया हैं। हरियाणा 2047 नाम का टास्क force की भी हमने शुरुआत की हैं। उन्होंने कहा कि नए रोजगार बनेंगे और इकॉनमी बूस्ट होगी। PM Gati शक्ति योजना को ही हरियाणा मे क्रियावान किया हैं प्रदेश में निवेश का वातावरण बना हैं।

 

Leave a comment