सरकार गोवंश आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है- सीएम मनोहर लाल

सरकार गोवंश आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है- सीएम मनोहर लाल

haryana cm manohar lal in panipat: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत के गांव कुराना पहुंचे। गौशाला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक है जिसके लिए हमारे मन में श्रद्धा का भाव है। गाय हमारी माता है गौ रक्षा के लिए सरकार तो अपनी भूमिका निभाई की ही लेकिन इसमें समाज का सहयोग भी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन बनाया गया है जिसके अंतर्गत गायों की नस्ल का सुधार कार्यक्रम भी चलाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गोवंश आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है जिसके अंतर्गत सरकार डेयरी, खाद गोमूत्र और गोबर से निर्मित दवाइयों और उत्पादों को बढ़ावा देने की योजनाओं पर काम कर रही है। इससे ग्रामीण अंचल से जुड़े लोगों को आर्थिक रुप से फायदा तो होगा ही वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी यह काफी लाभकारी साबित होगा। वही मुख्यमंत्री ने ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों के मामले में बोलते हुए कहा कि कुछ विपक्षी लोगों ने सरपंचों को बहका दिया है। लेकिन ई टेंडरिंग से किसी को नुकसान होने वाला नहीं है बल्कि इससे विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी।

 मुख्यमंत्री ने गांव की सड़कों को 3:30 इंच से साडे 5 इंच करने की मांग को मौके पर ही मंजूर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में पाक और व्यामशालाए भी बनवाई जा रही है। उन्होंने पुराना गांव में कम्युनिटी सेंटर की मंजूरी भी दी। इसके अलावा माइनर की मरम्मत कराने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी फीजिबिलिटी करा कर यह काम भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांव को महा ग्राम का नाम दिया गया है जिनमें सरकार सीवरेज व्यवस्था लागू करवाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब मांगों के अलावा ग्रामीणों की जो भी  मांगे हैं वह भी अगले 31 मार्च तक सभी पूरी कराई जाएंगी।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता,करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, विधायक हरविंदर कल्याण, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a comment