दिल्ली दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गुरुग्राम में बनेगा हेली हब

दिल्ली दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गुरुग्राम में बनेगा हेली हब

नई दिल्ली:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिल्ली दौरे पर है. जहां उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया से मुलाकात की है. वहीं उनके साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. इस बैठक में हेली हब गुरुग्राम में बनाने का फैसला किया गया है. वहीं उड़नों के संख्या बड़ाने के लिए वेट चार्जेस कम किए जाएंगे.जल्द आयोजित किया ड्रोन फेस्टिवल जाएगा

जानकारी के अनुसार हरियाणा में सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी के बारे में भी चर्चा हुई है.वहीं मीटिंग के महत्वपूर्ण मुद्दों में हिसार एयरपोर्ट, ड्रोन स्कूल और सेटेलाइट सेंटर बनाने पर भी चर्चा हुई. करनाल के रनवे में सुधार को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने एक मीडिया से रूबरू हुए है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने गुरुग्राम में हेली हब बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली हवाई अड्डे के पास हेली हब बनेगा तो हेलीकॉप्टर को उतरने की सुविधा होगी, जिससे जनता को सुविधा होगी. आपको बता दें कि सीएम दिल्ली दौरे के दौरान एनसीआर की प्लानिंग बोर्ड की बैंठक में हिस्सा लेगें. कुछ दिनों पहले ही सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक की है.

Leave a comment