Haryana: वातावरण को शुद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया तीन परियोजनाओं का शुभांरभ

Haryana: वातावरण को शुद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया तीन परियोजनाओं का शुभांरभ

गुरूग्राम: हरियाणा के गुरूग्राम में आज सीएम मनोहर लाल ने तीन परियोजनाओं का शुभांरभ कियाहै.जिसमें सीएम ने 600 ई-रिक्शाओं को हरी झंड़ी दिखाईहै.साथ ही 12 हजार ई-रिक्शाओं चलने की घोषणा कीहै.जहां पर यहां सीएम ने कहा कि पोल्यूश्न को खत्म करने के लिए वातावरण को शुद्ध करने के लिए ये ई रिक्शा चलाए गए हैं.

वहीं अगर सीएम ने सोनीपत पानीपत के लिए वेस्ट टू एनर्जी का प्लॉट तैयार करने की भी घोषणा की, जिसके तहत जेपीएम कंपनी के साथ पीपी मोड़ तैयार होगा. वहीं इस प्रोजेक्ट की क्षमता के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की क्षमता 8 मेगावाट की होगी.वही अगर तीसरी परियोजना के बार में बात करें तो उसमें जल जल आपूर्ती वितरण प्रणाली यानि की वॉटर स्पलाई का भी उद्घाटन किया। जिससे तकरीबन 3 लाख लोगों को पानी मिलेगा.यह पानी की लाइन सेक्टर 81 से 99 तक होगी। जिससे लोगों को पीने के पानी आपूर्ती होगी.

वहीं इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने केद्रिंयमंत्री भूपेंद्र यादव की जनआशर्वाद यात्रा पर बोलते हुए कहा कियात्रा कोई राजनीतित यात्रा नहीं बल्कि जनता का प्रेम और भूपेंद्र यादव को आशीर्वाद देने के लिए हैं, इस यात्रा के जरिए जो लोग राव इंदरजीत सिंह का ओपशन भूपेंद्र यादव को मान रहे हैं यह उनकी गलत फहमी है, हर युग में नई पीढ़ी के लोग आते हैं लेकिन पुराने लोगों का अपना खुद का अलग स्थान है, ऐसे ही राव इंद्रजीत का दक्षिण हरियाणा में अपना अलग ही वजूद है

Leave a comment