Haryana: टीकाकरण अभियान पर CM मनोहर लाल ने जनता को दिया संदेश, जानें

Haryana: टीकाकरण अभियान पर CM मनोहर लाल ने जनता को दिया संदेश, जानें

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम और राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों के कोविड टीकाकरण सेवा और सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत की.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम और राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों के कोविड टीकाकरण सेवा और सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत की है.इस टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण के दौरान लगभग 2 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण का लाभ मिलेगा.प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम 77 स्थानों  के साथ शुरू हुआ जो की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ जुड़े थे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सन्देश में कहा कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है.बस सभी को सावधानियां रखने की जरूरत है . उन्होंने बताया कि ये वैक्सीनेशन बिलकुल सुरक्षित हैऔर इसको लेकर भ्रमित नहीं होना है.  उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के नतीजे जल्द ही हम सब के सामने होंगे लेकिन पूरी तरह टीकाकरण होने तक मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाएं रखना व स्वच्छता पर अनिवार्य रूप से विशेष ध्यान देना होगा.

इस अवसर पर मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि हरियाणा में आज कोविड वेक्सिनेशन लॉन्च हो गई है और प्रदेश में इसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में इस महामारी से लड़ने में स्वास्थ्य विभाग ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने पूरी मुस्तैदी से काम किया है.

Leave a comment