Haryana: पुस्तक विमोचन समारोह में CM मनोहर लाल का संबोधन, नेताजी को किया याद

Haryana: पुस्तक विमोचन समारोह में CM मनोहर लाल का संबोधन, नेताजी को किया याद

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में पुस्तक विमोचन समारोह शामिल हुए. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुस्तक विमोचन के समारोह को संबोधित किया. मनोहर लाल ने अपने संबोधन में सबसे पहले नेता जी सुभाष च्रद बोस की 125वीं जयती पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि जय हिंद को राष्ट्रीय नारा बना देने वाले महान प्रराकमी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलीअपर्ति की.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजली अपर्ति करते हुए कहा कि चलो आज फिर से वो नजारा याद कर लेते है. शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लेते है. जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारों पे देशभक्तों की खून की वो धारा याद कर लेते है.

इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कविता जो होती है मनुष्य की रचनात्मक,सृजनात्मक जो भावनाएं है. उसका अभिव्यक्ति का स्त्रोत है, भावनाओं का दिल से दिल तक जोड़ता है. उन्होंने कहा कि साहित्य जो समाजदायक दर्पण होता है,और साहित्यकार से प्रकट होता है. जिसका समाज पर फर्क पड़ता है. इसके साथ ही मनोहर लाल ने जिससे मानवीय जीवन के लिए प्रेरणादायक है. उन साहित्यकारों का सीएम ने आभार प्रकट किया है.

मुख्यमंत्री मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरल और कठिन शब्दों में कविता जो भाव देने वाले होते है. चार कविता मुखर मौन हो शांत सकारे हो. अतंर आकाश सा ख्यालों के खिलायन हो सब में मिलती है. ये पढ़ने लायक है.

Leave a comment