Haryana: कोरोना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा, जानें

Haryana: कोरोना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा, जानें

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि  कोविड का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ा है. पिछले दिनों कोविड के केस में संख्या बढ़ी है. सरकार के कामकाज पर भी असर पड़ा है. हमने मीटिंग लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. आवश्यकता पड़ने पर हम वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा सकते है. उन्होंने कहा है कि हमने कोरोना रिलीफ फण्ड बनाया है. कोरोना रिलीफ फंड में 290 करोड़ रुपये आये है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्ज़ लिया है।अभी वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है.सावधानी बरतें अभी खतरा टला नहीं है. जहरीली शराब कांड को लेकर जांच करवाई है.दोषियों को उचित दंड दिलवाया जाएगा.किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि महंगाई  के मुद्दे को लेकर विपक्ष राजनीति कर रही है. विपक्ष को कोई न कोई मुद्दा चाहिए होता हैं.

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार लगातार बेहतर काम कर रही हैं।सभी चीजों में जनता को लाभ होगा. टैक्स चोरी को रोकने के लिए प्रयास जारी है. एक्साइज ड्यूटी लगातार बढ़ रही है. पहले से हमारी GDP बड़ी है. उन्होंने कहा है कि SIT की जांच पर अध्ययन किया जाएगा. मुख्य सचिव जांच पर अध्ययन करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हुड्डा पर साधा निशाना कहा कि 38 हजार करोड़ का कर्ज हुड्डा सरकार बढ़ाकर गई है. अभी 19,8700 करोड़ रुपये का कर्ज बाकी है. टेक्नोलॉजी के माध्यम से नई शुरुआत कर रहे हैं. प्रदेशभर में बिजली चोरी को पकड़ा गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है कि है जनता को कोई परेशानी ना हो. 26 जनवरी को किसानों को बदनाम किया गया है. कुछ लोग किसानों को बहका रहे हैं. तरह-तरह तरीकों से किसानों को डराया जा रहा है सड़कों पर आंदोलन करना ठीक नहीं है उन्होंने ने कहा है कि वातावरण ठीक होने पर पंचायत के चुनाव करवाएं जाएंगे.

Leave a comment