Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का निकिता हत्याकांड पर बड़ा बयान, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का निकिता हत्याकांड पर बड़ा बयान, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

नई दिल्ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बल्लभगढ़ की छात्रा निकिता हत्याकांड को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सीएम मनोहर ने इस हत्याकांड को लेकर जघन्य करार दिया है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने निकिता हत्याकांड पर बात करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसे लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है और यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कोई भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
 
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रोहतक में एक प्रेस वार्ता के दौरान बरोदा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बरोदा में विकास का मुद्दा सबसे अहम है और बरोदा का विकास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर युवा वर्ग में खास तौर पर उत्साह है.
 
इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ परिवार पहले है और देश बाद में. हालांकि उन्होंने माना कि आजादी के आंदोलन में कांग्रेस का योगदान रहा है लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद की राजनीति की है.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Leave a comment