पर्यावरण पर हमने ध्यान दिया है इसमें गति बढ़ाने की जरूरत है- सीएम मनोहर लाल

पर्यावरण पर हमने ध्यान दिया है इसमें गति बढ़ाने की जरूरत है- सीएम  मनोहर लाल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि बतौर वित्त मंत्री चौथी बार मुझे बोलने का मौका मिल रहा है। सीएम ने कहा बहुत से स्टोक होल्डर्स के साथ बजट पर चर्चा हुई है। 700 सुझाव हमारे पास आए थे जिसमें से 68 सुझावों को इसमें जोड़ा गया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दृष्टि दोष हमारे कुछ भाइयों में है , इसकी आलोचना भी करेंगे और कुछ भाइयों से मिलकर कहेंगे बहुत अच्छा किया है। सीएम ने कहा राजनीति से ऊपर उठकर भी काम करना होता है। हमने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरूवात की , जमीन में पानी बचाने की बात की , हर साल एक मीटर पानी नीचे जा रहा है, अगर आज नहीं संभले तो बड़ी मुसीबत आने वाले समय मे होने वाली है। सीएम ने कहा कि बहुत समय से ये चीजें कम हो रही है चाहे बेटी बचाओ की बात हो, पानी या पर्यावरण की बात हो। पर्यावरण पर हमने ध्यान दिया है इसमें गति बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि आज प्रकृतिक खेती की भी जरूरत है।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोविड के समय के चलते 2 साल नुकसान हुआ। 4 वर्षों का काम हमे 2 वर्ष में ही करना होगा इसके लिए हमने स्पीड डबल की है। हमने व्यवस्था परिवर्तन की चुनोती ली कि क्या क्या व्यवस्था परिवर्तन हो सकते है। सीएम ने कहा कि जब व्यवस्था परिवर्तन होता है तो कई बार परेशानी भी सामने आती है। परिवार पहचान पत्र का सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन शुरू किया, दुनिया मे भी कहीं ऐसा परिवर्तन नहीं हुआ।

 

 

Leave a comment