Haryana Cabinet Minister Meeting: हरियाणा में लगाए जाएंगे मत्स्य पालन के 2,000 प्रोजेक्ट, कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने दिए निर्देश

Haryana Cabinet Minister Meeting: हरियाणा में लगाए जाएंगे मत्स्य पालन के 2,000 प्रोजेक्ट, कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने दिए निर्देश

चंडीगढ़: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों को मत्स्य पालन के लिए विशेष निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालन के करीब 2,000 प्रोजेक्ट लगाए. जिसके लिए जिला स्तर पर कम से कम 5,000 युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाए. ऐसा करने से प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे. कैबिनेट मंत्री ने मत्स्य के क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और गुरूग्राम में एक्वेरियम का प्रोजेक्ट लगाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों से कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में मत्स्य पालन के अधिक से अधिक प्रोजेक्ट लगाने और खारा पानी में झींगा पालन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी परंपरागत प्रोजेक्ट पर तो कार्य करते रहें, साथ ही नए आइडिया लाकर प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाएं. साथ ही जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से उनको स्वीकृत करवाने के लिए अनुरोध किया जाएगा.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य का निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा करना है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विभाग की वैबसाइट अपडेट करने के निर्देश दिए. जिससे मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले युवाओं को विस्तृत जानकारी मिल सके. कैबिनेट मंत्री ने पंपलेट और ब्रोशर प्रकाशित करने के निर्देश दिए. जिसमें विभाग की ताजा प्रोजेक्ट के मापदंड और नीतियों का विवरण दिया गया हो.

कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने यह भी निर्देश दिए कि विभाग द्वारा वर्ष 2015से लेकर अब तक, कितने युवाओं को मत्स्य पालन के लिए प्रोजेक्ट दिए गए और कितनी सब्सिडी दी गई है.कितने प्रोजेक्ट सफल व फेल हुए, यह सब विवरण एक पोर्टल पर अपलोड किया जाना चाहिए. जेपी दलाल ने अधिकारियों को अधिक से अधिक युवाओं को मत्स्य पालन के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय-विशेषज्ञों के अलावा मत्स्य पालन के क्षेत्र में सफल-किसान से रूबरू करवाना चाहिए. किसी मत्स्य पालन प्रोजेक्ट का टूर भी करवाया जाना चाहिए.

 

Leave a comment