हरियाणा के छोरे ने टोक्यो पैरालंपिक गाड़ दिया लठ, विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

हरियाणा के छोरे ने टोक्यो पैरालंपिक गाड़ दिया लठ, विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सुमित अंतिल ने पुरुषों एफ 64 वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इसके साथ ही अमित अंतिम ने विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने समित को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि पैरालंपिक में हमारे एथलीट चमकते रहेंगे. पैरालिंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है. सुमित को प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी है. आप सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं है. इसके साथ ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी सुमित को बधाई दी है. सुमित अंतिल ने पैरालंपिक में भाला फेंक खेल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा वासियों के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है, उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.

सुमित से पहले देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गर्जुर ने जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए है. देवेंद्र झाझरिया ने शानदार खेल दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया है. सुंदर सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है.पीएम मोदी ने दोनों खिलाडी पदक जीतने पर बधाई दी है.

Leave a comment